DCPS कर्मचाऱ्यांची माहिती

Sunday, July 1, 2018

*टीम NMOPS ने गृह मंत्री, भारत सरकार से की मुलाकात*

*गृह मंत्री जी ने मांगे पेंशन सम्बधी कागजात*

*३स सन्दर्भ मे जल्द बात होगी वित्तमंत्री जी से* ၊

🔥🔥🔥 *NMOPS* 🔥🔥🔥

*National Movement For Old Pension Scheme*
_पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय आंदोलन_

आज दिनांक 1 जुलाई 2018 को टीम NMOPS के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष *"विजय कुमार बंधु"* जी के नेतृत्व में माननीय *राजनाथ सिंह जी, गृह मंत्री भारत सरकार* से उनके आवास 17, अकबर रोड, नई दिल्ली में  मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
माननीय गृह मंत्री से हुई बातचीत में देश के 48 लाख पेंशन विहीन साथियों की भावनाओं से अवगत कराया और उनके साथ हो रहे अन्याय की जानकारी दी।
NPS व्यवस्था की खामियों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
पेंशन विहीन साथियों! आज माननीय गृह मंत्री जी ने समस्त टीम को आश्वस्त किया है कि NPS योजना वास्तव में कर्मचारी हित में नहीं है, और इसके दुष्प्रभावों से सम्बन्धित सभी दस्तावेज तैयार करके टीम NMOPS से जल्दी ही मीटिंग करेंगे और इसके पश्चात वे वित्त मंत्री भारत सरकार से मिलकर इस विषय में चर्चा करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में विजय कुमार बंधु सहित, डॉ० नीरजपति त्रिपाठी, मंजीत सिंह पटेल, आक़िल अख्तर, जगदीश यादव, भरत शर्मा आदि शामिल हुए।
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
*"पेंशन हक़ है, लेकर रहेंगे।"*
✌🏽✌🏽✌🏽✌🏽✌🏽
🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸

सूचनार्थ:-
*टीम NMOPS दिल्ली प्रदेश*
मंजीत पटेल(अध्यक्ष) 
आक़िल अख़्तर(महासचिव)

No comments:

Post a Comment